नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरा NCR कोहरे की मोटी चादर में लिपट गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 22 दिसंबर को भी सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, 23 दिसंबर को भी आसमान बादलों से ढका रहेगा, सुबह धुंध देखने को मिलेगी। यानी अगले तीन दिन मौसम इसी तरह बना रहने वाला है।
देशभर में ठंड का असर देखने को मिल रहा है, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है। साथ ही जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी से पूरा क्षेत्र सफेद वंडरलैंड में बदल गया। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में घना कोहरा जारी है। इन राज्यों में शीतलहर की भी चेतावनी है। दिल्ली में AQI अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है।
दिल्ली-NCR में 3 दिन कोहरे का कहर, प्रदूषण भी रहेगा
दिल्ली-NCR में इस वक्त घना कोहरा छाया हुआ है। सर्दी का सितम भी जारी है। आने वाले तीन दिनों तक लगातार दिल्ली का तापमान घट सकता है। वहीं प्रदूषण को लेकर बात की जाए तो सीपीसीबी के मुताबिक, दिसंबर के बाकी बचे 9 दिनों तक भी दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
