नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क : पूरे देश में 7 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जनमाष्टमी मनाई गई। मथुरा स्थित प्राचीन मंदिर ठाकुर श्रीकेशव देव महाराज में प्रतीक्षा मध्य रात्रि पूर्ण हुई। कन्हाई का जन्म होते ही घंटे-घड़ियाल बज उठे। मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी भक्तों ने भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न धूमधाम से मनाया।
राधे-राधे और हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, के उद्घोष से परिसर गुंजायमान हो उठा। मुरली मनोहर के जन्म पर खुशियां छा गईं। बधाइयां शुरू हो गईं। ब्रज में चहुंओर आनंद हो गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व बुधवार को प्राचीन केशव देव मंदिर फूलों से महक उठा और विद्युत सज्जा से जगमग था। मंदिर की भव्यता ठाकुरजी का गुणगान कर रही थी। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु उमड़ना शुरू हो गए थे।
पीएम मोदी ने दी बधाई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास दिन की बधाई देते हुए सोशल साइट X पर लिखा- जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे, यही कामना है। जय श्रीकृष्ण!
जम्मू कश्मीर में भी धूम
जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में जनमाष्टमी की धूम देखने को मिली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार नौशहरा में धुमधाम से मनाया गया मुख्य कार्यक्रम नौशहरा में आयोजित किया गया।
पूरे नौशहरा बाजार से शोभा यात्रा निकाली गई जिस में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए शोभा यात्रा प्राचीन और ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर से आरंभ होकर गुजराल चौक से होते हुए मुख्य बस अड्डे पर पहुंची जहां पर युवाओं द्वारा मटकी तोड़ी गई। जिस में हजारों की संख्या में युवाओं में उत्साह देखने को मिला।