नई दिल्ली,एनएआई : IMD के अनुसार , अगले 24 घंटों के दौरान तिरुवल्लूर,चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग क्षेत्रो पर भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त किया है। इसके साथ ही, इन जिलों में कई स्थानों पर हल्की गरज चमक के साथ साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। आज भी तमिलनाडु के कांचीपुरम और कुछ क्षेत्रो में वर्षा जारी है जिससे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है।
कहां-कहां हुई बारिश ?
चक्रवात ‘मिचौंग’ के तट के करीब पहुंचने के कारण चेन्नई के कई क्षेत्रो में भारी वर्षा हुई। वहीं, IMD के आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटों में चेन्नई नुंगमबक्कम में 5.88 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि चेन्नई मीनंबक्कम में 7.12 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई है। शुक्रवार को बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी से सटे दक्षिण-पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र केंद्रित होने के बाद शहर के कई क्षेत्रो में भारी वर्षा हुई।
इन जिलों में होगी अगले 3 घंटों में बारिश
चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार , अगले तीन घंटों में रानीपेट्टई, विल्लुपुरम, तिरुवन्नमलाई,कुड्डालोर, , तंजावुर,मयिलादुथुराई अरियालुर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर,वेल्लोर, तिरुपत्तूर, धर्मपुरी, कृष्णागिरी सलेम, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है।