उधमसिंह नगर, संवाददाता : खाद्य विभाग की ओर से किसानों को सहूलियत देने के लिए 59 कच्चा आढ़तियों और 59 राइस मिलर्स को धान खरीद के लिए कोड जारी कर दिए गए हैं। अब किसान अपना नमी वाला धान भी आसानी से इनको बेच सकेंगे। दरअसल, सरकारी क्रय केंद्रों में 17 प्रतिशत से अधिक नमी वाले धान में कटौती होने लगती है, इस कारण से किसानों को काफी कम दाम मिल पाते हैं।
जिले के 202 सरकारी क्रय केंद्रों में 910.720 क्विंटल कॉमन व 30.880 ग्रेड ए का धान बेचा गया है। इसमें खाद विभाग के क्रय केंद्र में 444.280 क्विंटल कॉमन धान व 30.880 क्विंटल ग्रेड ए का धान किसानों ने बेचा। इसी तरह सहकारिता विभाग के क्रय केंद्रों में 410.680 क्विंटल कॉमन धान बेचा गया है। पीसीयू के क्रय केंद्रों द्वारा 55.760 क्विंटल धान ख़रीदा गया है।
डीएम ने खटीमा में की धान खरीद की समीक्षा
खटीमा। किसानों को अपना धान बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर बुधवार शाम को डीएम उदयराज सिंह खटीमा मंडी समिति कार्यालय में समीक्षा बैठक की। साथ ही कच्चा आढ़तियों को कोड न मिल पाने की समस्याएं भी सुनीं। डीएम ने कहा कि जिन कच्चा आढतियों को अभी तक कोड नहीं मिल सके हैं, उन्हें शीघ्र आरएफसी से कोड जारी हो जाएंगे।