Yuzvendra संग अफेयर की अफवाहों पर RJ Mahvash ने लगाया फुल स्टॉप

YUZVENDRA-MAHVASH

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : क्रिकेट और मनोरंजन की दुनिया में इस वक्त एक पावर कपल के अलग होने की चर्चा हो रही है। यह कपल है झलक दिखला जा फेम धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)। साल 2020 में दोनों ने धूमधाम से एक-दूसरे के साथ ब्याह रचाया था। मगर चार साल बाद ही उनके अलग होने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के अलग होने की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग धनश्री का नाम किसी और के साथ जोड़ रहे थे और अब युजवेंद्र चहल के अफेयर की अफवाह भी उड़ने लगी। 2024 की क्रिसमस पार्टी से युजवेंद्र को आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ देखा गया था। फोटो वायरल होते ही उनका नाम जुड़ने लगा।

युजवेंद्र चहल संग डेटिंग पर बोलीं महवश

25 दिसंबर को आरजे महवश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं। एक तस्वीर में उन्हें युजवेंद्र समेत कुछ दोस्तों के साथ लंच करते हुए देखा गया था। फोटो में युजवेंद्र आरजे के बगल में बैठे थे। इस दौरान उन्होंने ब्राउन जैकेट पहनी थी और आरजे रेड स्वेटर और ब्लैक स्कर्ट में दिख रही थीं। जैसे ही युजवेंद्र के अलग होने की अफवाहें सामने आईं, वैसे ही ये तस्वीरें वायरल हो गईं। लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि उनके बीच कुछ चल रहा है।

मालूम हो कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अभी तक अपने तलाक की खबरों की पुष्टि नहीं की है और ना ही उन्होंने इन खबरों को खारिज किया है।

अब युजवेंद्र चहल के साथ नाम जुड़ने पर आरजे महवश ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाया है। आरजे महवश ने लिखा, “इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल्स और अटकलें वायरल हो रही हैं। यह देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं। अगर आपको अपोजिट जेंडर के किसी भी शख्स के साथ देखा जाता है तो क्या इसका मतलब है कि आप उनसे डेटिंग कर रहे हैं? माफ करें, यह कौन सा साल है? और आप सभी कितने लोगों से डेटिंग कर रहे हैं?”

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World