जबलपुर, संवाददाता : धोखाधड़ी के आरोप में माढ़ोताल पुलिस ने कथित बहुजन समाज पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया है। कथित आरोपी गत 6 वर्षो से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को सागर से गिरफ्तार किया है। उसके तीस से अधिक व्यक्तियों को प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी के रूप पदस्थ ओम प्रकाश आनंद का कार्यालय व आवास चेरीताल में स्थित था। इस दौरान उसने पाटन रोड स्थित सूखा ग्राम में स्थित जमीन में कॉलोनी बनाने तथा प्लॉट बेचने के लिए लोगों से एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट के दौरान उसने लोगों से लाखों में रकम ली थी। इसके बाद वह कार्यालय बंद कर लोगों की रकम लेकर फरार हो गया। उसके खिलाफ साल 2019 में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
वह पुलिस को लगातार 6 वर्षो से चकमा दे रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसके टीकमगढ़ व छतरपुर स्थित ठिकानों में कई बार दबिश दी थी। पुलिस ने उसे सागर से गिरफ्तार कर लिया है । कथित बसपा नेता द्वारा धोखाधड़ी किए जाने के 30 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदकों को साथ आरोपी ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। पुलिस व पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा आपत्ति पेश करने पर न्यायालय ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर उसे जेल भेज दिया।