नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता रविंदर चंद्रशेखरन को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक बिजनेसमैन के साथ रविंदर चंद्रशेखरन ने करोड़ों की धोखाधड़ी की है, जिसके चलते फिलहाल इनका नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
रविंदर चंद्रशेखरन वहीं फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेस महालक्ष्मी के साथ बीते साल शादी रचाई थी। इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
जानिए कौन हैं रविंदर चंद्रशेखरन
बतौर फिल्म निर्माता रविंदर चंद्रशेखरन तमिल इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। रविंदर का एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम लिब्रा फिल्म प्रोडक्शन है। 8 जुलाई 1984 को तमिलनाडु में जन्में रविंदर चंद्रशेखरन लंबे समय से फिल्मी दुनिया से जुड़े हैं।
इस दौरान इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी। हालांकि इन फोटो को लेकर रविंदर और महालक्ष्मी को नेटिजंस की ओर से ट्रोलिंग का भी सामना करना करना पड़ा था। बता दें कि फिल्म प्रोड्यूसर के अलावा रविंदर चंद्रशेखरन बतौर डायरेक्टर और एक्टर भी हाथ अजमा चुके हैं।
क्या है धोखाधड़ी का मामला
खबरों के मुताबिक रविंदर चंद्रशेखरन पर एक बिजनेसमैन के साथ 15-16 करोड़ के बीच में धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जिसके चलते उस बिजनेसमैन ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, इसके बाद सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की एंट्रस्टमेंट डॉक्यूमेंट फ्रॉड (EDF) विंग- 1 ने फ्रॉड के मामले में रविंदर को अरेस्ट कर लिया है।
मालूम हो कि मौजूदा समय में रविंदर चंद्रशेखरन को ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया है और जांच एजेंसी इस मामले की छानबीन कर रही हैं।