नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : देश में कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का असर दिख रहा है। वहीं, कुछ राज्यों में लोग लू के थपेड़े भी सहने के लिए मजबूर हैं, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट लिया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में अचानक बदलाव की वजह से बिहार,यूपी,दिल्ली समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम अच्छा हो गया है।
उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पंजाब,हरियाणा दिल्ली और राजस्थान में गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं । दिल्ली में तेज हवाये चलने, हल्की वर्षा होने के आसार हैं, वहीं हरियाणा व् पंजाब में थोड़ा ज्यादा असर दिखेगा। तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है।
बात करें उत्तर-प्रदेश में तो इस राज्य में भी मौसम बदल चुका है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं कई जिलों में गुरुवार को तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 13 मई तक लगातार गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं।
झारखंड में रांची सहित आसपास के कई जिलों में लोगों को चिलचिलाती धूप बढ़ते तापमान से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक है कि 14 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं वर्षा भी होगी। इस दौरान बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।