वाशिंगटन, एपी : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात हुई। हँसते हुए ट्रंप ने गर्मजोशी के साथ नेतन्याहू से हाथ मिलाया। लगभग चार सालो में दोनों नेताओं की यह पहली बैठक थी। वहीं नेतन्याहू ने ट्रंप से मुलाकात करने से पहले जो बाइडन और कमला हैरिस से भी मुलाकात किया ।
डोनाल्ड ट्रंप इजरायल हमास युद्ध को लेकर नेतन्याहू पर कई बार बयान दे चुके हैं। नेतन्याहू ने उस समय डोनाल्ड ट्रंप को और नाराज कर दिया था जब नेतनयाहू ने 2020 के चुनाव में ट्रंप पर जीत के लिए जो बाइडन को बधाई दी थी। शुक्रवार की बैठक को दोनों नेताओं की ओर से संबंध सुधारने की प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट पर इजरायल के नेता का जोर दार ढंग से स्वागत किया। नेतन्याहू की अमेरिकी यात्रा के पांचवें दिन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई । नौ महीने पहले हमास के साथ इजरायल का युद्ध शुरू होने के बाद यह नेतन्याहू की पहली विदेश यात्रा है।
