नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : Tejas Crash In Dubai : दुबई में भारतीय वायुसेना का जेट फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें तेजस को उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एयर शो के दौरान तेजस अचानक आसमान से धरती पर आ गिरा और उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद उसमें काला धुआं उठा। वहां बैठे लोगों ने ये दृश्य देखा जो काफी विचलित करने वाला था। इस दुर्घटना की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी तेजस विमान क्रैश हो चुका है। ये घटना 12 मार्च 2024 की है, जब राजस्थान के जैसलमेर में ये हादसा हुआ था।
जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तेजस मार्क-1
12 मार्च 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में पहली बार तेजस दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जब भारतीय वायुसेना का एलसीए तेजस मार्क-1 एक ऑपरेशनल उड़ान के दौरान ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे। हालांकि तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बहुत कम मामले सामने आए हैं और अब तक की उड़ान बेहद सुरक्षित रही है। दुबई में तेजस के क्रैश होने का ये दूसरा मामला है।
तेजस ने सबसे पहले कब भरी थी उड़ान
भारतीय वायुसेना के जेट फाइटर विमान तेजस ने पहली बार साल 2001 में उड़ान भरी थी और उसके बाद से 2023 तक यानी 22 सालों तक इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। पहली बार राजस्थान के जैसलमेर में तो वहीं दूसरी बार अब दुबई में ये विमान क्रैश हुआ है। इसकी वजह ये है कि तेजस की यह प्रदर्शन उड़ान थी। दुर्घटना के एक वीडियो में दिख रहा है कि लड़ाकू विमान जमीन से टकराता है और तेज धमाके के साथ वहां आग लग जाती है।
