डब्ल्यूएचओ ने नासिर अस्पताल से 32 मरीजों को निकाला सुरक्षित

ISRAEL-HAMAS-WAR

यरुशलम, रायटर : गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर अथक प्रयासों के बीच इजरायल रफाह को लगातार निशाना बना रहा है। वह जमीन पर लड़ाई लड़ने की भी तैयारी कर रहा है। डब्लू एच ओ ने मंगलवार को बोला कि खान यूनिस के नासिर अस्पताल से 32 गंभीर मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस तरह उसका दूसरा निकासी अभियान पूर्ण होगया , लेकिन उसे अस्पताल में फंसे करीब 150 मरीजों व स्वास्थ्य कर्मचारियो को लेकर चिंता बनी हुई है। अस्पताल में बिजली और पानी की आपूर्ति बंद है।

नासिर अस्पताल में सुविधाएं नष्ट होने से आठ मरीजों की जान चली गई

बच्चों के लिए काम करने वाली यूएन एजेंसी यूनिसेफ के नेतत्व में एक अध्ययन में यह पाया गया है कि उत्तरी गाजा के छह बच्चों में से एक बच्चा कुपोषित है। फलस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने सोमवार को बोले कि नासिर अस्पताल में सुविधाएं नष्ट होने से आठ मरीजों की जान चली गई है। उन्होंने इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की अपील किया है। फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार कि गाजा में अब तक 29,195 लोगों की मृत्यु हो गई है।

इजरायल ने विगत दिनों हमास के आतंकियों और बंधकों की तलाश में नासिर अस्पताल में छापा मारा था । इजरायल सुरक्षा बलो द्वारा एक हफ्ते से अस्पताल की घेरे हुए थे, इस के कारण वहां लोगों को काफी परेशानि की समस्या हो गई थीं। उन्हें क्षेत्र छोड़कर दूसरी जगह जाने को मजबूर किया जा रहा था। डब्ल्यूएचओ ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा है कि अस्पताल में अब भी 15 स्वास्थ्य कर्मी और 130 मरीज उपस्थित हैं।

दूसरी तरफ , इजरायल रफाह के साथ आसपास भी अपना अभियान लगातार जारी रखे हुए है। इजरायल के सुरक्षा बलों ने लेबनान के सिडोन में हिजबुल्ला आतंकियों को निशाना बनाते हुए उनके दो गोदामों को नष्ट कर दिया है।

फलस्तीन पर इजरायल के 57 वर्षो के कब्जे को लेकर नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ऐतिहासिक सुनवाई चल रही है। मंगलवार को दूसरे दिन की सुनवाई के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने दलील दिया है कि इजरायल अपने अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में फलस्तीनियों के साथ रंगभेद कर रहा है। यह उनके मूल अधिकारों का हनन है। इजरायल ने इस दावे को खारिज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं