रुद्रपुर, संवाददाता : रुद्रपुर के भदईपुरा में आधी रात शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड का गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, इस दौरान आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद किया । वहीं, आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
दुकानदार ने बताया कि दुकान में लगभग 15 लाख का सामान था दो पूरी तरह से जल गया है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने भी नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। आग में 30 एलईडी, 15 बफर और 70 से ज्यादा कॉपर की बंडल जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक की चीजे जलकर राख हो गई।