जौनपुर ( खुटहन ), संवाददाता : थाना क्षेत्र के डिहिया गायत्री नगर बाजार में किराने की दुकान के संचालक द्वारा दबंगो के सिगरेट मांगने पर न देना भारी पड़ गया। चार की संख्या में आये मनबढ़ो ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि दुकान के भीतर दबंगों ने खूब तांडव मचाते हुए तोड़ – फोड़ भी की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के रमसापुर गांव निवासी धर्मेंद्र यादव वर्षों से उक्त बाजार में किराना की दुकान चलाते हैं। आरोप है कि बुधवार की शाम डिहियां गांव के नरेंद्र गौतम तीन अज्ञात युवकों के साथ उसकी दुकान पर पहुंच गए और धूम्रपान करने के लिए सिगरेट मांगने लगे। दुकान में सिगरेट न होने की बात कहते ही वे अपशब्द बोलने लगे।मना करने पर चारों उसकी दुकान में घुसकर लात घूंसो से पिटाई करने लगे। मामले में प्रभारी निरीक्षक खुटहन संजय वर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।