रांची,संवाददाता : आज ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। दोनों स्थानों पर दो हजार जवानों को तैनाती की गई है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इसे देखते हुए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है। धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के प्रशासन तैयार है। जो भी धारा 144 का उल्लघंन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिटी एसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों को आदेश किया गया है कि वह अपने -अपने क्षेत्र में बुधवार सुबह से सक्रिय रहेंगे। ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिटी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिए गए है कि वह सीसीटीवी कैमरा से मुख्यमंत्री और राजभवन के सभी लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखेंगे।
किसी भी संदिग्ध गतिविधी को देखते ही इसकी सूचना तत्काल एसपी सिटी को देंगे। इन दोनों इलाकों में कोई भी संदिग्ध हालत में घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पूरी तरह से सत्यापन होने के बाद उसे छोड़ा जाएगा।
पिछली बार ईडी मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ करने गई थी तो गोंदा थाना में तीन केस दर्ज हुए थे एक मामले में जेएमएम कार्यकर्ताओं को आरोपित बनाया गया था तो दूसरे केस में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों को आरोपित बनाया गया था। इसी प्रकार एक अन्य मामले में भीम आर्मी के सदस्यों को भी आरोपित बनाया गया था।