Bigg Boss 18 : टास्क में Eisha Singh की जुबां पर आया शालीन का नाम

BIG-BOSS

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी की दुनिया का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) के बेहद करीब पहुंच चुका है। ट्रॉफी के इतने पास से कुछ कंटेस्टेंट्स का सफर शो में खत्म हो रहा है। वहीं, कुछ प्रतियोगियों की पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे भी देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस लवर्स की नजरें हमेशा वीकेंड का वार एपिसोड पर रहती है। सलमान आने वाले एपिसोड में घरवालों से एक मुश्किल टास्क करवाते नजर आएंगे। इससे जुड़ा प्रोमो भी मेकर्स ने जारी कर दिया है।

शो के होस्ट सलमान ने कंटेस्टेंट्स को बुल राइडिंग का टास्क दिया है। बुल पर बैठकर कुछ प्रतियोगियों ने सलमान की बात को स्वीकार भी कर लिया। यह बात ईशा सिंह (Eisha Singh) पर भी लागू होती है। दरअसल, उन्होंने भी टास्क के दौरान ऐसी बात पर हामी भर दी है, जिससे उन्होंने खारिज कर दिया था।

ईशा की जुबां पर आया शालीन का नाम

कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें बुल राइडिंग करते हुए ईशा नजर आती हैं। सलमान ने सवाल किया, क्या ईशा का स्वभाव शालीन है? एक्ट्रेस ने पहले मना कर दिया। फिर अचानक बुल राइड की स्पीड बढ़ा दी गई तो ईशा सिंह ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, हां मेरा स्वभाव शालीन है। उनका रिएक्शन सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स हंसते हुए नजर आए।

करणवीर मेहरा ने अविनाश के नाम से किया कमेंट
सलमान के सवाल पूछने के बाद करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी। एक्टर ने पहले कहा, ईशा का स्वभाव शालीन होना तो चाहिए, लेकिन नहीं है। जब ईशा ने सलमान की बात को कबूल लिया तो करण ने भी मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की। करणवीर ने कहा, हम नहीं मानते क्योंकि ईशा का स्वभाव अविनाश है। शिल्पा समेत घरवाले बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस दौरान खुलकर हंसते हुए नजर आए।

शालीन भनोट के साथ जुड़ रहा ईशा का नाम
ईशा सिंह का नाम बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट और उनके को-स्टार शालीन भनोट के साथ जुड़ रहा है। सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में इशारों-इशारों में शालीन का नाम लेते हुए एक्ट्रेस से सवाल किया था। इसके बाद यूजर्स ने मान लिया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, हाल ही में शालीन भनोट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘मेरे बारे में आप कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन किसी लड़की के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा करना सही नहीं है। ये बात मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। प्लीज आप ऐसा करना बंद कर दें।’

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World