मऊ, संवाददाता : जिला मऊ के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एक जनपद एक उत्पाद योजना, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
योजना के अंतर्गत कुल 35669 आवेदन हुए प्राप्त
सोमवार को हुई बैठक के दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 35669 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 26903 ग्रामीण क्षेत्र एवं 8766 शहरी क्षेत्र के आवेदन पत्र हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों में से 6000 आवेदन पत्रों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए हैं। प्रथम स्तर के सत्यापन हेतु ग्राम प्रधानों के ऑन बोर्ड होने की समीक्षा के दौरान कुल 645 ग्राम प्रधानों में 620 ग्राम प्रधान ऑन बोर्ड पाए गए बचे हुए 20 ग्राम प्रधानों की ऑन बोर्ड की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया गया है।
एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन के संबंध में उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने बताया कि ओडीओपी वित्त पोषण हेतु सहायता योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 29 लाभार्थी तथा 87 लाख मार्जिन मनी रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 33 लाभार्थियों को 117 लाख की सब्सिडी दी गई। उन्होंने बताया कि ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण योजना में 395 लाभार्थियों को टूल किट वितरण की कार्यवाई भी पूर्ण कर ली गई है। बैठक के दौरान ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन योजना, एक जनपद एक उत्पाद अंतर्गत सामान्य सुविधा केंद्र प्रोत्साहन योजना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, जिला श्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
