नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी तमाम बाधाओं के बाद सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज हुई। बॉलीवुड की क्वीन बड़े पर्दे पर पूर्व प्रधनामंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आईं, तो लोगों को भरोसा नहीं हो पाया कि वह एक्ट्रेस को ही देख रहे हैं। फिल्म में कंगना के किरदार को उनके फैंस ने जरूर पसंद किया है, लेकिन उनकी मूवी पर तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप भी लगा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई के मामले पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है, लेकिन अब लग रहा है कि कंगना की फिल्म दर्शकों को थिएटर में खिंचने लगी है।
इमरजेंसी ने 2.5 करोड़ की ओपनिंग से शुरुआत की। पहले सप्ताह में फिल्म ने कुल 14.3 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही कंगना रनौत की फिल्म का गेम बिगड़ता नजर आया। 8वें दिन फिल्म ने केवल 40 लाख की कमाई की। इसके बाद 9वें दिन थोड़ी बढ़ोतरी हुई और फिल्म का कलेक्शन 85 लाख तक पहुंच गया। जहां फिल्म बीते दिनों से लगातार लाखों की संख्या में कमाई कर रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से कमाई का आंकड़ा करोड़ में पहुंच गया है।
10वें दिन कमाई में आया उछाल
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से रिपब्लिक डे इमरजेंसी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। कंगना की मूवी के लिए बीते कुछ दिनों से करोड़ का आंकड़ा छूना मुश्किल हो रहा था, लेकिन छुट्टी का फायदा मिलने की बदौलत मूवी ने 10वें दिन अच्छा कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, इमरजेंसी ने 1.15 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म किस घटना पर आधारित है ?
कंगना रनौत की फिल्म 1975 से 1977 के बीच लगे आपातकाल पर आधारित है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से लगाई गई इमरजेंसी के घटनाक्रम को दिखाया गया है। मूवी में कंगना के अलावा अनुपम खैर को भी अहम किरदान की भूमिका में देखा गया है। हालांकि, फिल्म से जुड़े विवाद अभी भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं।
वहीं, 10 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 16.70 करोड़ हो गई है। एक्ट्रेस की फिल्म को दूसरे रविवार की कमाई से एक नई उम्मीद मिली है। अब कल्पना करना सही लग रहा है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ आगामी दिनों में बढ़ते क्रम में नजर आएगा।