नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : मलयालम एक्शन ड्रामा फिल्म एल 2 एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही अच्छा प्रदर्शन किया। जबरदस्त बज के बीच थिएटर्स में उतरने का फायदा फिल्म की कमाई को जरूर मिला है। लूसिफर का दूसरा पार्ट एम्पुरान है और यह दर्शकों को थिएटर्स में खींचकर लाने में सफल साबित हुई है।
एम्पुरान एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी केरल के राजनीतिक माहौल को दिखाने का काम करती है। मोहनलाल का किरदार फिल्म में महत्वपूर्ण है और उन्होंने तारीफ के लायक काम किया है। खास बात है कि मूवी के डायरेक्टर पृथ्वीराज ने भी फिल्म में लीड रोल की भूमिका निभाई है। रिलीज से पहले एम्पुरान ने एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले दिन बड़ी ओपनिंग मिलने के बाद दूसरे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ गई है।
एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एल 2 एम्पुरान ने पहले दिन 21.5 करोड़ का कलेक्शन (L2 Empuraan Collection Day 2) किया। मलयालम फिल्म के लिए कमाई का यह आंकड़ा काफी ज्यादा है। इसके बाद अंदाजा लग गया है कि यह फिल्म बॉलीवुड की ज्यादातर मूवी के लिए रास्ते का कांटा बन सकती है। खासकर सलमान खान की सिकंदर के कलेक्शन पर मोहनलाल की फिल्म भारी पड़ सकती है।
खबर लिखे जाने तक फिल्म ने दूसरे दिन 5.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। खैर, इस आंकड़े में बदलाव होना संभव है। कुल कमाई के आंकड़े की बात करें, तो मूवी ने दो दिनों में मिलाकर 27.08 करोड़ का कलेक्शन भारत में कर लिया है। वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।
छावा के कलेक्शन को दी टक्कर
43वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने 89 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं, मलयालम फिल्म की कमाई का आंकड़ा इससे काफी ज्यादा है। ऐसे में इतना साफ हो गया है कि छावा के सिनेमाघरों में मौजूद होने का कोई फर्क एम्पुरान को नहीं पड़ा है।