नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। जब कि, इस के पहले 16 प्रैक्टिस मैच खेल गए। आखिरी प्रैक्टिस मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और 62 रन से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंद पर 23 रन बनाए। फील्डिंग के दौरान एक फैन सुरक्षा घेर तोड़ रोहित से मिलने फील्ड पर जा पहुंचा।
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। अपने पसंददीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए फैंस कई बार हदें पार कर जाते हैं। ऐसी ही एक घटना भारत-बांग्लादेश मैच में भी देखने को मिली, जब एक फैन मैदान पर रोहित शर्मा के पास मैदान में जा पहुंचा, अमेरिकी पुलिस ने बड़ी फुर्ती से फैन को धर दबोचा।
फैंस को धर दबोचा
इस दौरान रोहित शर्मा ने पुलिस वालों को रोकने की प्रयास किया , लेकिन पुलिस वाले नहीं माने और फैन को हथकड़ी लगाने लगे। जब कि, बाद में ग्राउंड स्टाफ आईसीसी आधिकारियों ने पुलिस को समझाया। तब जाकर पुलिस वाले माने और फैन के साथ सख्ती नहीं की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित का पुलिस वालों को रोकना फैंस का दिल जीत ले गया। सोशल मीडिया पर रोहित की जमकर प्रशंसा की गई ।
बांग्लादेश को मिली शिकस्त
इंडिया ने अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी प्रभावित किया। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम केवल 120 रन ही बना पाए। बांग्लादेश ने 41 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। अर्शदीप और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिया । सिराज, बुमराह को एक-एक विकेट मिला।