आगरा, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के आगरा में पीड़ित परिवार के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखने वाले एसओ जितेंद्र कुमार, कमल चौधरी और धीरू चौधरी सहित 15 अज्ञात के खिलाफ डकैती सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच के लिए पुलिस आयुक्त ने एसआईटी टीम का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता डीसीपी सिटी करेंगे।
पुलिस आयुक्त बोले कि इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर आगे तक की पूरी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिस दस हजार गज जमीन से परिवार का कब्जा खाली कराया गया था, उस जमीन को पीड़ित परिवार को पुनः वापस कर दिया गया है। उन्हें उस जमीन पर निवासित कर दिया गया है।