नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हिना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ चर्चा में बनी रहती हैं।
पिछले काफी दिनों से अभिनेत्री अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। वक्त-वक्त पर ये कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग अपने प्यार का इजहार भी करते रहते है। इस युवा जोड़े की शादी को लेकर अब सवाल उठ खड़े हुए हैं, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि हिना खान ने शादी कर लिया है और क्योकि किसी को इसकी कानों-कान खबर नहीं थी । ऐसा हम नहीं जबकि फैंस और हिना की लेटेस्ट फोटो बोल रही है।
क्या हिना खान की हो गई शादी
11अप्रैल को अभिनेत्री हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फैंस को ईद मुबारक कह रही हैं। जबकि इसी वीडियो में जिस चीज ने फैंस का ध्यान अपनी और खींचा वो था हिना खान की मांग में सिंदूर। हिना खान ने मांग में सिंदूर लगा रखा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगो में हिना खान की शादी की चर्चा तेजी से हो गई है।