नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ‘गदर 2’ और ‘ओह माय गॉड-2’ बड़े पर्दे पर आपस में टकराएंगी। सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों की इस बड़ी टक्कर को बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल शहर-शहर जाकर अपनी फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार ‘ओह माय गॉड-2’ को बहुत ज्यादा प्रमोट नहीं कर रहे हैं।
गदर 2 और ओह माय गॉड 2 की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कौन सी फिल्म एडवांस बुकिंग कलेक्शन में आगे चल रही है, चलिए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।
गदर 2 का एडवांस बुकिंग से कुल कलेक्शन
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल बाद एक साथ लौट रही है। तारा-सकीना की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 अगस्त को शुरू हुई थी। सात दिनों में ही ये फिल्म करोड़ों का आंकड़ा पार कर चुकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म की 7 अगस्त तक टोटल 83,000 टिकट बिक चुकी है। पीवीआर में फिल्म की अभी तक 36,000 टिकट बिक चुकी है, इसके अतिरिक्त आनॉक्स में 28000 और सिनेपॉलिस में 19, 300 तक की टिकट की बिक्री हो चुकी है।
इंडिया में ‘गदर 2’ को 3500 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टार इस फिल्म का एडवांस बुकिंग से कुल कलेक्शन अब तक 5.13 करोड़ हुआ है।
OMG 2 की अब तक बिक्री हुई इतनी टिकट
अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड-2’ एडल्ट एजुकेशन पर आधारित फिल्म है। ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली इस फिल्म ने अक्की ‘शिव के दूत’ की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी स्लो है।
फिल्म की पहले दिन लगभग 7 हजार रूपये के टिकट की बिक्री हुई और सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो छह दिनों में इस फिल्म की लगभग 26, 000 के करीब टिकट की बिक्री हुई है। अक्षय-पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को इंडिया में 2000 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा।
फिल्म का एडवांस बुकिंग में अब तक कुल कलेक्शन सिर्फ 80 लाख तक पहुंचा है। जिस तरह से एडवांस बुकिंग चल रही है, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि ओह माय गॉड-2 के मुकाबले गदर 2 की ओपनिंग काफी टिकटों की बिक्री होने वाली है।