बरेली, संवाददाता : बरेली के युवक से युवती का 63 हजार रुपये में सौदा करने के आरोप में पुलिस ने डॉक्टर उर्फ जयकरन और प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी जयकरन ने पूछताछ में 40 से अधिक युवक-युवतियों की शादी कराने की बात स्वीकार कर ली है।
हालांकि, युवती को खरीदने आए बरेली के युवक पर पुलिस मेहरबान दिखी। उस पर पुलिस ने कार्रवाई से यह कहते हुए तौबा कर लिया कि उसने तहरीर में मदद के नाम पर 63 हजार रुपये देने की बात लिखी है। पुलिस ने उसकी मंशा जांचने की जगह उसे पीड़ित बनाकर कार्रवाई कर दी है, जबकि हकीकत यह है कि युवक ने अपनी तहरीर में खुद लिखा है कि उसने शादी के लिए रुपये दिए थे। युवती के सौदेबाजी के आरोपी जयकरन कैंपियरगंज के माधवपुर, जबकि गीता उर्फ प्रियंका रसूलपुर की रहने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, बरेली के सिरौली मुगलपुर का रहने वाला राजकुमार शादी करने के लिए गोरखपुर आया था। उसने खुद बताया कि अपने फूफा के लड़के शिवपुरी सिरौली के ही प्रशांतदीप और फूफा के साथ कार से शादी करने आया। स्वीकार किया है कि 63 हजार रुपये में युवती से शादी का सौदा तय हुआ था। यहां आने पर जयकरन ने एक युवती को कार में बैठाया और साथ भेज दिया।
इधर, बेतियाहाता के पास पहुंचने पर युवती शोर मचाने लगी तो लोगों ने कार को रोक लिया। कैंट पुलिस चारों को पकड़कर थाने लाई। देर रात युवती को उसकी मां थाने आकर घर ले गई। इसी के बाद एक बात तो साफ हो गई थी कि युवती की सौदेबाजी की गई है।
ऑटो चालक है जयकरन,खुद भी की थी ऐसे ही शादी
पूछताछ में जयकरन ने बताया कि वह हरियाणा और राजस्थान में 40 से अधिक युवतियों की शादी करवा चुका है। अब इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने यह भी बता दिया कि घर से युवती को बुलाने के लिए वह प्रियंका को भेजता था।
कैंपियरगंज में रहने वाला जयकरन ऑटो चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि खुद की शादी भी ऐसे ही की थी। इसके बाद से वह युवतियों की शादी कराने लगा। हालांकि, संदेह है कि जयकरन ऑटो चलाने के बहाने गरीब बस्तियों में पैठ बनाता है और फिर उनकी बेटियों को मदद के बहाने बेचने का काम करता है। पुलिस इससे पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया है। उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
गैर धर्म की थी युवती, फिर हिंदू से शादी कैसे
इस पूरे मामले में एक नया तथ्य सामने आ गया है। जिस युवती को शादी के लिए बरेली भेजा जा रहा था, वह हिंदू नहीं है। जबकि, बरेली के राजकुमार से उसकी शादी तय कराई गई थी। यही वजह है कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने युवती की मां से भी बयान लिया है, लेकिन उसने कुछ खास जानकारी नहीं दी है। अब पुलिस अन्य स्रोतों से जांच कर रही है।