देहरादून, संवाददाता : सुपर वीकेंड पर तीर्थनगरी में राफ्टिंग के शौकीनों की भीड़ बढ़ी। लक्ष्मणझूला,स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, पूर्णानंद और तपोवन क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई समेत विभिन्न प्रांतों के पर्यटकों की आमद बनी रही। शिवपुरी ,ब्रह्मपुरी,और क्लब हाउस राफ्टिंग प्वांइट दिनभर पर्यटकों से चल पहल रही ।
पर्यटक स्थलों में गर्मी होने के कारण सैलानी राफ्टिंग की ओर रुख कर रहे हैं। सुपर वीकेंड होने के चलते करीब 3132 पर्यटकों ने राफ्टिंग में भाग लिया। साहसिक पर्यटन खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि शुक्रवार को ब्रह्मपुरी से 1244 क्लब हाउस से 355,और शिवपुरी से 1533 पर्यटकों ने राफ्टिंग का आनंद लिया । सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक गंगा में दिनभर विभिन्न कंपनियों की राफ्टें तैरती हुई दिखाई दिया।
राफ्ट व्यवसायी जीतपाल,दिनेश भट्ट राज सिंह के अनुसार सुपर वीकेंड होने के कारण राफ्टिंग के शौकीन लोगो की भीड़ बढ़ रही है। लेकिन मुनि की रेती से ब्रह्मपुरी तक जाम के कारण पर्यटकों को परेशानी हो रही है। राफ्टिंग के बाद सैलानियों ने हेंवलघाटी क्षेत्र गरुड़चट्टी, रत्तापानी, गरुड़ चट्टी ,मोहनचट्ट, घट्टूगाड़, बैरागढ़, नैल, बिजनी, शिवपुरी, तपोवन, घुघतानी, क्यार्की आदि जगहों पर संचालित कैंपों की ओर रुख किया।
मुनिकीरेती, तपोवन,स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला आदि जगहों पर संचालित होटल, धर्मशालाओं पर्यटकों से पैक हो गए हैं। होटल व्यवसायी त्रिलोक भंडारी, रवि भंडारी,अनुसूया प्रसाद पांडेय, अनूप नेगी, जगमोहन पयाल ने कहा कि सुपर सप्ताह पर धर्मशाला और होटल में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है।