लखनऊ, संवाददाता : शुष्क मौसम बता रहा है कि गर्मियों के दिन शुरू हो गए हैं। जबकि , बीच में चलती तेज रफ्तार हवा के कारण स्वेटर की जरूरत बनी हुई है। फिलहाल मौसम में एक दो दिन कोई बदलाव के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक , खुला मौसम और कड़ी धूप बनी रहेगी। धूप का ही असर है कि सोमवार को दिन का तापमान दस दिन बाद 30 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया।
पहले एक मार्च को पारा 30..5 डिग्री था, सोमवार को यह 30.4 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक , इस हफ्ते न्यूनतम तापमान में दो डिग्री और दिन के पारे में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी संभव है।