मऊ, संवाददाता : सूबे में बैठी भाजपा की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गौकशी के खिलाफ बड़े बड़े अभियान भले ही चला रही हो लेकिन लाख कोशिशों और प्रतिबंधों के बावजूद गौवंशों के वध की वारदातें आए दिन देखने को मिलते हैं। ताजा मामला मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी का है जहां पुलिस ने बीते मंगलवार को थानाक्षेत्र के हथिनि मोड़ के पास से एक पिकअप वाहन में दो गोवंश लादकर वध के लिए ले जा रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्त में ले लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान जनपद बलिया, थाना रेवती के कला गांव का रहने वाला ओमप्रकाश पासवान एवं दूसरा राजेन्द्र यादव उर्फ टोपी निवासी रकौली थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के रूप में हुई है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गोवध निवारण अधिनियम व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है एवं बरामद पिकअप वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया।