नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : गाजा के नासिर अस्पताल पर हुए हमले में 5 पत्रकारों की मौत हो गई थी। ये हमला इजरायल की तरफ से किया गया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे। इनमें डॉक्टर्स और रेस्क्यू टीम के सदस्य भी शामिल थे। इस हमले की दुनियाभर में काफी आलोचना हो रही थी। अब इजरायल ने हमले के लिए खेद प्रकट किया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि वह पत्रकारों, चिकित्सा कर्मचारियों और सभी नागरिकों के काम को महत्व देता है। इजरायल ने कहा है कि उसका युद्ध केवल हमास के साथ है और उसका लक्ष्य हमास को हराकर बंधकों को वापस लाना है।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘इजरायल आज गाजा के नासिर अस्पताल में हुई दुखद दुर्घटना पर गहरा खेद व्यक्त करता है। इजरायल पत्रकारों, चिकित्सा कर्मचारियों और सभी नागरिकों के काम को महत्व देता है। सैन्य अधिकारी गहन जांच कर रहे हैं। हमारा युद्ध हमास आतंकवादियों के साथ है। हमारा उचित लक्ष्य हमास को हराना और अपने बंधकों को वापस लाना है।’
मारे गए पत्रकारों में अल जजीरा के मोहम्मद सलामा, रॉयटर्स के कैमरामैन हुसैन अल-मसरी और उस समय एपी के लिए काम कर रही एक स्वतंत्र पत्रकार मरियम अबू दक्का शामिल थीं। बताया गया कि अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर पहले एक मिसाइल आकर गिरी। मिसाइल से घायल लोगों को बचाने के लिए अन्य लोग वहां पहुंचे, तभी दूसरी मिसाइल से हमला हो गया।