नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : 15 अगस्त देश की आजादी का दिन हर देशवासी के लिए यह दिन बेहद अहम होता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोग लोकतंत्र के इस पावन पर्व को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। इस दौरान सार्वजनिक उत्सवों में हिंदी सिनेमा के देशभक्ति के गीत बजाये जाते हैं, जिन्हें सुनकर रोंगटे तक खड़े हो जाते हैं।
लंबे समय से देखा जा रहा है कि बॉलीवुड पर देशभक्ति पर आधारित कई सुपर हिट फिल्मों को बना चुका है। इन फिल्मों की कहानी, गाने और देशभक्ति से भरपूर डायलॉग्स को ऑडियंस काफी पसंद करती है। इस बीच हम आपके लिए आने वाले स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे दमदार डायलॉग्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो आप के अंदर देशभक्ति का जज्बा भर देंगे।
शौर्य (2008)
साल 2008 में आई बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस की ‘शौर्य’ देशभक्ति की भावना को दर्शाती एक शानदार फिल्म है। इसमें एक डाययलॉग दिखाया गया है कि- ”बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा कोई नशा नहीं होता है।” राहुल बोस को समझाते हुए अभिनेता के के मेनन इस दमदार डायलॉग को बोलते हैं. इन डाय लागो को समर खान, जयदीप सरकार और अपर्ना मल्होत्रा ने दमदार लिखा है।
सरफरोश (1999)
साल 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ में आमिर खान ने एक आईपीएस ऑफिसर का रोल प्ले किया था। इसमें आमिर के अलावा इसमें नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि और सोनाली बेंद्रे जैसे कई कालाकार मौजूद रहे। इस मूवी में देशभक्ति पर आधारित डायलॉग- ”मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं है।” एसीपी अजय सिंह राठौर के किरदार में आमिर के इस संवाद ने हर किसी का दिल जीत लिया।
गदर (2001)
सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ का नाम भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है। तारा सिंह के किरदार में सनी का डायलॉग- ”हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।” लोगों की रगों में देशभक्ति का जुनून भर देता है।
मूवी में पाकिस्तान की जमीन पर अशरफ अली (अमरीश पुरी) को ललकारते हुए तारा सिंह इस दमदार डायलॉग को बोलते हैं. वर्ष 2001 में डायरेक्टर अनिल शर्मा की गदर-एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार व्यवसाय किया था। अब गदर 2 का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर हैं, जोकि 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है।
मां तुझे सलाम (2002)
सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में देशभक्ति पर आधारित इंडियन, बॉर्डर, गदर जैसे कई फिल्में की हैं। उनमें से एक सुपरहिट फिल्म “मां तुझे सलाम” भी रही है। डायरेक्टर टीनू वर्मा के निर्देशन में बनी इस मूवी में यूं तो देशभक्ति बेस्ड कई सारे डायलॉग्स हैं,
लेकिन- ”तुम दूध मांगोगे तो हम खीर देंगे और तुम कश्मीर मांगोगे तो हम चीर देंगे।” ये संवाद अरबाज खान फिल्म के आखिरी सीन्स में विलेन लाला (टीनू वर्मा) को ललकारते हुए बोलते हैं।
बॉर्डर (1999)
देशभक्ति के मुद्दे पर बनी हिंदी फिल्मों की चर्चा की जाए तो उसमें का नाम जरूर शामिल होगा। बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनीं बॉर्डर में एक से बढ़कर एक देशभक्ति के डायलॉग मौजूद हैं,लेकिन एक्टर सनी देओल का डायलॉग- ”आज से तुम्हारी हर गोली पर दुश्मन का नाम लिखा होगा” काफी ज्यादा फेमस हुआ था।