कानपुर, संवाददाता : चोर इतना बेखौफ हो गए हैं कि अब घोड़े से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मामला बर्रा- छह के राधाकृष्ण मंदिर में 20 दिसंबर की रात चोरी का है। इसमें शातिर चोर घोड़े से मंदिर में चोरी करने पहुंचे थे। आरोपी मंदिर का दान पात्र उखाड़ने को काशिश कर रहे थे, तभी कुछ युवकों ने चोरों को दौड़ाया।
इस पर शातिर चोर घोड़े पर सवार होकर मौके से भाग निकले। घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने बर्रा थाने में चोरी की सूचना दी, लेकिन पुलिस का कहना था कि चोरी हो जाती तो रिपोर्ट दर्ज करते। मंदिर में चोरी का प्रयास होने के बाद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज होने पर इलाके के लोगों में आक्रोश है।
बर्रा थाना प्रभारी दिनेश बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली थी, लेकिन कोई तहरीर नहीं मिलने के चलते रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। तहरीर मिलते ही मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जानकारी है कि घुड़सवार दो चोरों ने मंदिर में दान पात्र तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया है। इसमें वो असफल रहे तमंचा लहराते हुए भाग निकले।