Bareilly : 50 हजार की घूस लेते दरोगा दीपचंद गिरफ्तार

DAROGA-DEEPCHAND

बरेली, संवाददाता : पिता और तीन बेटों को मारपीट के मामले में गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर 50 हजार की घूस लेते दरोगा दीपचंद को गिरफ्तार किया गया। एंटी करप्शन टीम ने सोमवार रात को चौकी से उसे रंगेहाथ पकड़ा। बहेड़ी कोतवाली की भुड़िया कॉलोनी चौकी प्रभारी दीपचंद इस मामले में विवेचक था। वह खुद को बेकसूर बताता रहा। हालांकि, जब उसके हाथ पानी से धुलवाए गए, तो केमिकल लगे नोट पकड़ने की वजह से उसके हाथ गुलाबी हो गए। इसके बाद वह कुछ बोल नहीं सका और एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

खुद को बेकसूर बताने वाला दरोगा पोल खुलते ही दोबारा ऐसी गलती न करने की दुहाई देकर खुद को छोड़ने की मांग करने लगा। देवरनियां थाने लाए जाने के बाद उसके सुर फिर बदल गए। उसने पुलिस को बताया कि एंटी करप्शन टीम ने उसे झूठा फंसाया है। हालांकि, उसकी एक न चली। टीम ने उसके कमरे की भी तलाशी ली, पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला। दरोगा के परिवार व पैतृक संपत्ति के बारे में भी जानकारी की गई।

शिकायतों पर इंस्पेक्टर ने लगाई थी फटकार

दरोगा दीपचंद पहले बरेली शहर में भी कई थानों में तैनात रह चुका है। इस दौरान शिकायतें मिलीं कि वह बिना घूस लिए कोई काम नहीं करता था। बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने एक मामले को लेकर 20 दिन पहले दीपचंद को मीटिंग में फटकार भी लगाई थी। थाना समाधान दिवस के दौरान एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने दरोगा दीपचंद पर अवैध खनन को लेकर नाराजगी जताई थी और चेतावनी भी दी थी।
यह था मामला
शिकायतकर्ता जीशान के मुताबिक चाचा और उनके तीन बेटों पर दर्ज मुकदमे में चौकी प्रभारी दीपचंद विवेचना कर रहा था। इन लोगों को गिरफ्तारी से बचाने और मामला रफा-दफा करने के बदले में रिश्वत मांगी थी। जीशान ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना एंटी करप्शन में कर दी। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने टीम गठित कर मामले की जांच कराई तो रिश्वत मांगने के आरोप सही पाए गए।

इसके बाद सोमवार रात 11 बजे टीम ने शिकायतकर्ता को केमिकल लगे 50 हजार रुपये के नोट देकर चौकी भेजा। चौकी प्रभारी ने जैसे ही यह रकम ली, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। सीओ ने बताया कि मंगलवार को टीम उसे बरेली ले आई। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। दीपचंद अलीगढ़ के थाना टप्पल के गांव हामिदपुर का रहने वाला है।

कोई भी घूस मांगे तो 9454545475 पर करें फोन
सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी सरकारी काम के बदले घूस मांगे तो 9454545475 नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। चाहेंगे तो शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World