मालदा, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विकास के साथ-साथ राज्य की राजनीतिक स्थिति पर भी तीखा प्रहार किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया के कई समृद्ध देश भी अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पश्चिम बंगाल में भी अवैध घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ऐसे लोगों को हटाने के बजाय उन्हें वोट बैंक में बदल रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अवैध घुसपैठ के कारण राज्य के कई इलाकों में जनसंख्या संतुलन प्रभावित हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बनने पर चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल का वास्तविक विकास तभी संभव है जब यहां बाधा डालने वाली नहीं, बल्कि प्रगति को गति देने वाली सरकार बने।
दशकों तक पूर्वी भारत नफरत की राजनीति के चंगुल में फंसा रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक पूर्वी भारत नफरत की राजनीति के चंगुल में फंसा रहा, लेकिन भाजपा ने इन राज्यों को उस राजनीति से मुक्त किया है। उन्होंने दावा किया कि आज पूर्वी भारत का भरोसा अगर किसी दल पर है, तो वह भाजपा है।
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा, असम, ओडिशा, बिहार और अन्य राज्यों में भाजपा को जनता का समर्थन मिला है। उन्होंने विश्वास जताया कि मां गंगा के आशीर्वाद से पश्चिम बंगाल में भी विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देशभर में सुशासन और विकास का एक मजबूत मॉडल पेश किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि उनका सपना है कि बंगाल के हर परिवार के पास पक्का मकान हो और माताओं-बहनों को मुफ्त राशन मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार गरीबों की योजनाओं में रोड़ा बन रही है और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य योजना देशभर में लागू है, लेकिन बंगाल एकमात्र राज्य है जहां इसे लागू नहीं होने दिया गया। उन्होंने इसे गरीबों के प्रति असंवेदनशील रवैया बताया और कहा कि ऐसी सरकार को बदलना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए लाखों परिवारों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा दे रही है। उन्होंने अफसोस जताया कि पश्चिम बंगाल में इस योजना को भी आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा, जबकि इससे गरीबों का बिजली बिल शून्य हो सकता है।
