अल्मोड़ा, संवाददाता : जीआईसी अल्मोड़ा के खेल मैदान में हुई बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में जीआईसी अल्मोड़ा पहले, एआईसी दूसरे और विवेकानंद इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में आर्य कन्या विद्यालय ने प्रथम, एडम्स विद्यालय ने द्वितीय और पाइनवुड पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 बालिका वर्ग की गोला फेंक में म़ृणाल पांडे ने पहला, नेहा जोशी ने दूसरा और निहारिका ने तीसरा स्थान पाया। बालक वर्ग में हिमांशु, साहिल सिंह सुमान खान क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले खेल महाकुंभ का समापन प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट ने किया। वहां पर शिक्षक दीपक वर्मा, संजय जोशी, पंकज मेर, गजेंद्र बिष्ट, संजय टम्टा, संजय डेनियल आदि थे।