सीतापुर, संवाददाता : यूपी के सीतापुर जिले में बुधवार देर रात डकैती की नियत से आए बदमाशों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में एक बदमाश की मौत हो गई। सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के भडौली लखनिया पुर गांव में बीती बुधवार देर रात बदमाशों व ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश और कुछ ग्रामीणों के घायल होने की खबर है। घायल अज्ञात बदमाश व ग्रामीण को सीएचसी लहरपुर लाया गया। वहां से बदमाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में बदमाश ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। बदमाश की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि भड़ौली लखनियापुर निवासी फुद्दी यादव के घर में रात में करीब 12 बजे कुछ अज्ञात बदमाश चोरी करने की नियत से घुस आये थे। आहट होने पर उन्हें भागने की कोशिश की गयी। जिसमें घर के पीछे की ओर गन्ने के खेत से बदमाश द्वारा भागने व वेद प्रकाश व अन्य ग्रामीणों द्वारा पकड़ने के दौरान कटीले तार से वेद प्रकाश के पेट के निकट व एक अज्ञात चोर के सर में चोट आयी।
ग्रामीणों द्वारा भी बदमाश से मारपीट की गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने वेद प्रकाश व बदमाश को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया है। जहां वेद प्रकाश की स्थिति सामान्य है। पुलिस के अनुसार मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने अनुमान जताया है कि यह बदमाश न होकर चोर हो सकते हैं।