इटावा,संवाददाता : जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला खांडे निवासी संतोष कुमार (40) ने पत्नी आरती व सास नीलम, ससुर हजारीलाल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। वायरल वीडियो में संतोष ने कहा कि वह पत्नी व उसके परिवारजनों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। संतोष की पत्नी उसकी जमीन-जायदाद को अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी ।
पत्नी के परिवार वाले उसका सहयोग कर रहे थे । पांच दिन पहले पत्नी ने जहर खा लिया, जिसका इलाज इटावा के एक निजी अस्पताल में करवाया गया । उस समय आरती के माता-पिता बोले थे कि वह अपनी सारी जमीन-जायदाद बेटी आरती के नाम कर दे, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। उसी से परेशान होकर संतोष ने आत्महत्या कर लिया ।
संतोष कार से अकेला चला गया फर्रुखाबाद
बडे़ भाई जल सिंह ने कहा कि भाई संतोष परेशान था और वह कार से अकेला चला गया था। फर्रुखाबाद के श्रृंगीरामपुर में जाकर संतोष ने जहर खा लिया। वहीं श्रृंगीरामपुर निवासी रामप्रयोजन को कार में संतोष के बेहोश मिलने पर उसने फोन से परिजनों को सूचना देकर एक निजी अस्पताल में संतोष को भर्ती करा दिया , जहां डॉक्टर ने संतोष को मरा घोषित कर दिया।
मथुरा जीआरपी में तैनात एक सिपाही ने संदिग्ध हालातों में विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
कादरीगेट इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि संतोष मथुरा जीआरपी में तैनात था। उसने दूसरी शादी कर ली थी। इसको लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसने जिले के बाहर कहीं विषाक्त पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने आवास विकास तिराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई।