नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : महेश बाबू की तेलुगु फिल्म गुंटूर कारम हर दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। त्रिविक्रम श्रीनिवास की इस फिल्म के आगे ‘हनु मैन’ और धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ भी पीछे नजर आ रही हैं। इस मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म को इंडिया के साथ-साथ विश्व भर में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
12 जनवरी 2024 को पांच फिल्मों के साथ गुंटूर कारम की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई थी। एक हफ्ते के अंदर जी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ने अन्य फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब हो गई है। चलिए जानते हैं कि एक हफ्ते में गुंटूर कारम का कितना कलेक्शन हुआ है।
पहले हफ्ते से 100 करोड़ के क्लब में सम्मिलित हुई गुंटूर कारम
महेश बाबू अपनी फिल्मों को सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज करते हैं और ऐसा ही कुछ ‘गुंटूर कारम’ के साथ भी हुआ। जहां धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ और वारालक्ष्मी की फिल्म ‘हनु मैन’ पैन इंडिया रिलीज हुई, तो वहीं ‘गुंटूर कारम’ को सिर्फ एक ही भाषा में मेकर्स ने रिलीज किया। जबकि , बॉक्स ऑफिस पर इसके बावजूद महेश बाबू की फिल्म का जलवा छाया रहा।
छह दिनों के अन्दर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का व्यवसाय करने वाली गुंटूर कारम की गुरूवार की कमाई भी काफी अच्छी रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार , गुंटूर कारम ने गुरूवार यानी कि रिलीज के सातवें दिन पर सिंगल डे 4.65 करोड़ का कुल व्यवसाय किया। इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल कलेक्शन 106.4 करोड़ हुआ है।
विश्व भर में बज रहा है ‘गुंटूर कारम’ का जलवा
गुंटूर कारम की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार तो काफी तेज है ही, लेकिन इसी के साथ विश्व भर में महेश बाबू की फिल्म का जलवा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। महेश बाबू और श्रीलीला स्टारर गुंटूर कारम ने विश्व भर में अब तक 173.74 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन सिंगल डे पर दुनियाभर में 9 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। आपको बता दें कि गुंटूर कारम में महेश बाबू-श्री लीला के अलावा राम्या कृष्णन, प्रकाश राज, जगपति बाबू सहित कई स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी।