अमेठी, अमरेंद्र पटेल : सामाजिक संस्था मदन फाउंडेशन द्वारा महान संत गुरु रविदास जयंती का भव्य एवं गरिमामय आयोजन संस्था के पंजीकृत कार्यालय भैरोपुर, अमेठी में किया गया। यह आयोजन सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक जागरूकता और बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महान संत गुरु रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, विद्वानों एवं गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया, जिनमें से अधिकांश ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार साझा किए।
इस आयोजन में छात्राओं ने विशेष रूप से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संत रविदास जी के विचारों एवं शिक्षाओं को जीवंत किया। नृत्य, भजन, नाटक आदि के माध्यम से संत रविदास जी के जीवन से प्रेरित प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट कैलाश मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संत रविदास जी के जीवन, उनके समाज सुधारक विचारों एवं उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कई रोचक एवं प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं, जो समाज के लिए अत्यंत लाभदायक एवं शिक्षाप्रद रहीं। इसी क्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए और संत रविदास जी के सिद्धांतों को आत्मसात करने पर बल दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें आगे बढ़ने और समाज सेवा के प्रति प्रेरित होने की प्रेरणा मिले। कार्यक्रम के समापन के उपरांत संस्था के सचिव श्री राजेश पांडे जी ने कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।