लखनऊ,जितेंद्र बाजपेयी : पूर्व प्रधान मंत्री, “भारत रत्न” गुलजारीलाल नंदा की 126वी जयंती गांधी भवन,लखनऊ में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर श्री नंदा जी के जीवन चरित्र पर आधारित “भारत रत्न”श्री गुलजारीलाल नंदा स्मृति कल्प स्मारिका का लोकार्पण संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री गोपबन्धु पटनायक (IAS से.नि.) द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि श्री शरद प्रकाश अग्रवाल,महामंत्री भारत सेवक समाज,उत्तर प्रदेश ने नंदा के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की। शैलेन्द्र शुक्ला एडवोकेट,वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, और नंदा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
जयंती समारोह मै पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में सुशील बाजपेयी,दीपक अवस्थी, श्री सुभाष मिश्रा, सुश्री अर्चना गुप्ता,मनीष श्रीवास्तव,शीतल, सुधा तिवारी,तीरथ राज मिश्रा,राम सुंदर,श्री रमेश यादव,हृदय नारायण श्रीवास्तव,महेश साहू,सुभाष थापा,चन्द्रशेखर,मेहरोत्रा,ठाकुर साहब आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन गुलजारीलाल नंदा स्मृति संस्थान द्वारा किया गया।