जालौन,संवाददाता : जिले के कोंच कस्बे में सागर पुलिस चौकी के सामने एक सिपाही की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। जब वह भागने लगा, तो हमलावरों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। अपनी रिश्तेदारी में आए एक सिपाही और उसके चचेरे भाई को करीब आधा दर्जन हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
लोडर हटाने को लेकर हुआ बवाल
उक्त घटना रविवार देर शाम की है, जब सिपाही ने सागर चौकी के ठीक सामने रोड पर अपना चार पहिया वाहन खड़ा कर दिया। यह हमलावरों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने सिपाही के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों में से दो के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कहा जा रहा है कि सिपाही जब आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई पर अड़ा तो पुलिस ने उल्टा सिपाही पर ही दबाव बना डाला। सिपाही के पिता ब्रजकिशोर जो कानपुर में थानेदार हैं, ने अपर पुलिस अधीक्षक से बात की है। वाहन खड़ा करने को लेकर कबाड़ व्यापारियों और सिपाही के बीच नोकझोंक हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि कारोबारी ने साथियों के साथ मिलकर सिपाही और उसके चचेरे भाई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने इस मामले में दो के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। झांसी के समथर निवासी देवेंद्र बांदा में पुलिस में सिपाही है। रविवार देर शाम देवेंद्र अपनी पत्नी को डाक्टर के पास लेकर दिखाने आया था।
उसके बाद वह कस्बे के गांधी नगर में रहने वालीं अपनी बुआ के यहां पत्नी को ले गया। वापस जाने के लिए सिपाही व उसके चचेरे भाई धीरज ने लोडर सागर चौकी के सामने बने पुल के किनारे से खड़ा कर दिया। आरोप है कि पास ही कबाड़े की दुकान पर बैठा दुकानदार ने लोडर हटाने को लेकर गाली गलौच शुरू कर दिया।
लोहे की रॉड से पीटा
कहासुनी बढ़ी और फिर वहीं बैठे आधा दर्जन लोगों ने उन दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दिया । दोनों बचाव के लिए भागने लगे तो हमलावर भी उनके पीछे दौड़े और मारते गए । आरोप है कि दोनों को लोहे की रॉड से उन्हें पीटा गया। भीड़-भाड़ देख सागर चौकी इंचार्ज संजय पाल मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कोतवाली फोन कर फोर्स बुलवा लिया। आरोपियों को पुलिस कोतवाली ले गई। मामला एएसपी तक पहुंचा, तो दो आरोपियों दुकान के मालिक गुलाम निजामुद्दीन पुत्र मुन्ना व आसिफ पुत्र इब्राहीन निवासी पटेल नगर के खिलाफ शांति भंग में रिपोर्ट दर्ज की है। सिपाही के पिता भी थानेदार हैं।
पिता ब्रजकिशोर ने बताया कि बेटे के साथ मारपीट हुई है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ आरोपियों के खिलाफ तहरीर देंगे। कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि सिपाही के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।