नई दिल्ली, एनएआई : वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस ने हीरो मोटोकार्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल सहित अन्य के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी और पांच करोड़ रुपये से अधिक के झूठे बिल बनाने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।
ब्रेंस लाजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप दर्शन पांडेय ने दर्ज कराई शिकायत में हीरो मोटोकार्प लिमिटेड (एचएमसीएल), विक्रम सीताराम,पवन मुंजाल, हरि प्रकाश गुप्ता व डेलाइट हैस्किन्स एंड सेल्स लिमिटेड में पार्टनर मंजुला बनर्जी को आरोपी बनाया गया है। दर्शन पांडेय ने आरोप लगाया कि वर्ष 2009-10 के 5.94 करोड़ रुपये के फर्जी मासिक बिल बनाए और उन पर ‘हीरो मोटोकार्प लिमिटेड’ की मुहर लगी है।
कभी जमा नहीं किया था बिल
आरोप है कि एचएमसीएल ने शिकायतकर्ता कंपनी के खिलाफ अपने खातों में 5.94 लाख रुपये का गलत डेबिट बैलेंस बनाया और फर्जी बिलों के खिलाफ 55.51 लाख रुपये का गलत सीईएनवीएटी (सेवा कर) क्रेडिट प्राप्त कर लिया है और आयकर विभाग को धोखा दिया। ब्रेंस लाजिस्टिक्स ने 2009-10 में ये बिल कभी जमा नहीं किए थे।
2013 में दर्ज कराया था मामला
हीरो मोटोकार्प ने भी दर्ज कराया था प्रकरण हीरो मोटोकार्प ने कहा कि यह वर्ष 2009-10 से असंतुष्ट सेवा प्रदाता ब्रेंस लाजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित एक पुराना प्रकरण है। ध्यान देने की बात है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में कंपनी के अधिकारियों का उल्लेख किया है, लेकिन एफआईआर में किसी भी कम्पनी के अधिकारी का नाम नहीं लिखा गया है। वर्ष 2013 में हीरो मोटोकार्प ने भी उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था, जो सक्षम अदालत में चल रहा है।