Himachal बनेगा देश का पहला फल राज्य – जगत नेगी

HIMACHAL-NEWS (5)

सोलन, संवाददाता : बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को देश के फल राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए कृत संकल्प है। वह वीरवार को नौणी विश्वविद्यालय में उन्नत मृदा एवं पत्ती विश्लेषण प्रयोगशाला में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित सैंपल प्रसंस्करण खंड का शुभारंभ करने के उपरांत विवि के अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल को फल राज्य बनाने के लिए नौणी विवि के वैज्ञानिकों को दिशा परक कार्य करना होगा। इस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को हिमाचल प्रदेश की विविध जलवायु के अनुरूप विभिन्न फलों की किस्में तैयार करनी होंगी। कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में विश्वविद्यालय को समुचित सहयोग देगी।

शिवा परियोजना में होंगे 1300 करोड़ खर्च

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पांच वर्षों में शिवा परियोजना के तहत लगभग 1300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। योजना के तहत प्रदेश के सात जिलों के 28 विकास खंडों में 6000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में दो चरणों में बागवानी क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इससे लगभग 15,000 से अधिक बागवान लाभांवित होंगे। परियोजना के तहत किसानों की निजी भूमि पर ‘एक फसल एक क्लस्टर’ विधि के तहत संतरा, अमरूद, अनार, लीची, प्लम, पीकन नट, परसीमोन, आम इत्यादि फलों को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वह टिशू कल्चर विधि को प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करें ताकि बागवान इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विवि की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने विवि के प्रशासनिक प्रागंण में टर्मिनलिया मेटालिका का पौधा रोपा।

इस दौरान मंत्री ने विश्व विधालय में सेब एवं अन्य फलों की नर्सरी पीई क्यू स्थल, अनुसंधान प्रयोगशाला, विभिन्न फलों के जीन बैंक,तंतु संवर्द्धन प्रयोगशाला, इलेक्ट्रॉन माइक्रो स्कोप प्रयोगशाला, वानिकी विभाग में बने इंक्यूबेशन केंद्र का निरीक्षण भी किया। फल उद्यान मंत्री ने छात्रावासों में भोजन की व्यवस्था को भी देखा । नौणी विवि के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने जगत सिंह नेगी मंत्री का अभिवादन किया और विवि के कार्यों का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर,जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर,शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद नौणी विवि के कुल सचिव नरेंद्र चौहान, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष फल विज्ञान विभाग डॉ. धर्मपाल शर्मा, डॉ. अनिल हांडा, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World