नई दिल्ली,न्यूज़ डेस्क : कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी माइक्रो SUV या एंट्री लेवल SUV, EXTER को आज आखिरकार लॉन्च कर दिया है। EXTER को 5 वैरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार की प्राम्भिक कीमत 5.99 लाख रुपए है, और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए है।
Tata Punch से इस कार का सीधा मुकाबला है, और Tata Punch (Manual) की प्रारम्भिक कीमत भी 5.99 लाख रुपए है। इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 airbag मिलेंगे। इसके साथ ही आवाज़ से चलने वाली electric sunroof और 2.31 इंच का Dashcam मिलेगा।
