नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सत्तापक्ष से लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव के लिए माहौल अभी से बनने लगा है और इसके लिए नेता लगातार बयानबाजियां कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को दो टुक जवाब दिया है।
दरअसल, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा उसका नाम बताने की चुनौती दे दी। इसका जवाब देते हुए पीएल पुनिया ने कहा, “इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री का फैसला किया जाएगा। जीत के बाद चुने गए सांसद पीएम का चयन करेंगे।”
पुनिया ने स्मृति इरानी पर हमला बोलते हुए कहा, “यह सच है कि (अमेठी की) जनता 2024 में स्मृति ईरानी को हरा देगी और वहां से उम्मीदवार चाहे कांग्रेस का हो या इंडिया गठबंधन का हो वे निश्चित तौर से वहां से जीतेगा।”