मेरठ, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को एक आईएएस अधिकारी का एक नया अंदाज देखने को मिला। आईएएस सेल्वा कुमारी जे. रिक्शे में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना तो हर कोई हैरान रह गया।
जबकि, आईएएस सेल्वा कुमारी जे. इसके पहले भी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी हैं। मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी रहते आईएएस सेल्वा कुमारी जे. बैलगाड़ी को चलाकर लोगों को चौंका दिया था। सेल्वा कुमारी को बैलगाड़ी चलाते हुए तस्वीर उस समय खूब वायरल हुई थी।
कमिश्नर आईएएस सेल्वा कुमारी जे. ने शुक्रवार को रिक्शे में बैठकर वह शहर की सकरी गलियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को बहुत नजदीक से देखा, लेकिन बात यह है कि आईएएस सेल्वा कुमारी जे. ने रिक्शे से बैठने में कोई परहेज नहीं किया बल्कि खुशी से बैठकर गलियो का निरिक्षण किया । वहीं, गलियों के लोगों ने उन्हें रिक्शे में देखा तो एक बार को यकीन नहीं हुआ। पर जब सेल्वा कुमारी जे. ने जनता से उनकी समस्या के बारे में पूछा तो गलियो में रहने वाले लोगो ने आईएएस अधिकारी की खूब प्रशंसा किया।
कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने रिक्शे में तंग गलियों का निरिक्षण कर अधिकारियों को जनता की समस्याओं को जानने के लिए संदेश भी दिया। उनके पति भी यूपी कैडर में आईएएस अफसर हैं। आईएएस सेल्वा कुमारी जे. मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं।