नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट श्रन्खला खेली जा रही है। इस टेस्ट श्रन्खला के बीच आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के कानूनों में एक बड़ा बदलाव किया है।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए ये राहत की खबर है कि आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे उनकी जेब से अब ज्यादा पैसा नहीं जाएगा। साउथ अफ्रीका के डरबन में आईसीसी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में कई अहम निर्णय लिए गए, जिसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में धीमी ओवररेट पर ठोके जाने वाले जुर्माने में कटौती हो गई है।
खिलाड़ियों की फीस काटने के नियम में हुआ बदलाव
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में स्लो ओवररेट की सजा में बदलाव किया है जिसकी जानकारी आईसीसी ने दी। स्लो ओवररेट के कारण टीमों के खाते से कटने वाले प्वाइंट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन खिलाड़ियों की फीस काटने के नियम में बदलाव हुआ।
नए नियम के अनुसार, स्लो ओवर रेट में अब हर खिलाड़ी की मैच फीस 10 पर्सेंट नहीं 5 प्रतिशत कटेगी। हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पूरी 100 प्रतिशत फीस कटी थी, लेकिन अब ये सिर्फ 50 प्रतिशत ही रहेगा।
ICC ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पुरुष-महिला टीमों की प्राइज मनी होगी बराबर
आईसीसी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। आईसीसी ने एलान करते हुए बताया कि अब पुरुष के बराबर ही महिला टीमों को प्राइज मनी दी जाएगी। 13 जुलाई को डरबन में हुई आईसीसी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में ये निर्णय लिया गया। इसका मतलब कि आईसीसी इवेंट्स में अब पुरुष और महिला टीमों दोनों में से कोई भी टीम टूर्नामेंट जीतेगी, तो दोनों को बराबर प्राइज मनी ही मिलेगी।