आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म रेमिटफर्स्ट2इंडिया लॉन्च

RemitFIRST2India-launch

चंडीगढ़, संवाददाता : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रेमिटफर्स्ट2इंडिया ( RemitFIRST2India ) नाम से एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो एनआरआई ग्राहकों को भारत में रहने वाले अपने परिवार को पैसे भेजने की सुविधा देता है, वह भी तेज़, सुरक्षित तरीके से और बिना किसी ट्रांसफर शुल्क के। बैंक के एनआरआई ग्राहक अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए आसानी से लॉग-इन कर सकते हैं और ट्रांज़ेक्शन कर सकते हैं। वहीं, जो लोग फिलहाल आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी एक समर्पित वेब पोर्टल के जरिए पेपरलेस और आसान तरीके से रजिस्ट्रेशन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

रेमिटफर्स्ट2इंडिया की शुरुआत सिंगएक्स के साथ साझेदारी में की गई है, जो कि मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर से लाइसेंस प्राप्त एक अग्रणी मनी ट्रांसफर सेवा प्रदाता है। इस पहल का उद्देश्य है कि लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और आसान क्रॉस-बॉर्डर भुगतान करने की सुविधा मिले। फिलहाल यह प्लेटफॉर्म सिंगापुर और हांगकांग से भारत में पैसे भेजने की सुविधा देता है और जल्द ही अन्य देशों से भी इसका विस्तार किया जाएगा। इसमें हर लेन-देन की जानकारी ग्राहक को चरण दर चरण लाइव ट्रैकिंग के जरिए मिलती है। इस प्लेटफॉर्म को खास तौर पर गति, पारदर्शिता और आसान उपयोग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

रेमिटफर्स्ट2इंडिया-कस्टमर-फर्स्ट सोच का उदाहरण

इस लॉन्च के बारे में बात करते हुए, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के हेड रिटेल लायबिलिटीज़, आशीष सिंह ने कहा, “रेमिटफर्स्ट2इंडिया सिर्फ एक रेमिटेंस समाधान नहीं है, बल्कि हमारी कस्टमर-फर्स्ट सोच का उदाहरण है। हमने इसे आसान, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल अनुभव बनाने के लिए तैयार किया है। चाहे आप हमारे पुराने ग्राहक हों या नए, अब आप कुछ ही क्लिक में पैसे भारत भेज सकते हैं वह भी बिना किसी चार्ज के और शांति से। यह लॉन्च आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की डिजिटल ताकत को और मजबूत करता है, जो दुनियाभर के भारतीयों को सुरक्षित, तेज़ और किफायती बैंकिंग समाधान प्रदान करता है।”

सिंगएक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, श्री अतुल गर्ग ने कहा, “दुनिया का ध्यान फिलहाल भारत पर केंद्रित है, ऐसे में भारत में एनआरआई निवेश अगले पाँच वर्षों में दोगुना हो सकता है। परंपरागत रूप से एनआरआई अपने परिवार के खर्चों के लिए भारत में पैसे भेजते रहे हैं। अब हम यह देख रहे हैं कि बड़ी संख्या में एनआरआई भारत में डेट और इक्विटी निवेश के लिए भी फंड भेज रहे हैं। हमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी कर यह इनोवेटिव सर्विस लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जिससे एनआरआई को भारत में अधिक सहज और किफायती ढंग से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।”

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एनआरआई ग्राहक अब मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए सीधे पैसा भेज सकते हैं, वह भी बिना किसी अतिरिक्त पंजीकरण प्रक्रिया के। नए ग्राहक भी आसानी से सिर्फ एक बार प्रोफाइल बनाकर तुरंत लेन-देन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट विजिट करें: https://www.idfcfirstbank.com/nri-banking/remittance/send-money-online

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World