IND vs SA 3rd T20I : सीरीज बचाने के लिए बड़े बदलाव करेगी भारतीय टीम

SPORTS-NEWS

सेंचुरियन, एजेंसी : भारत को अगर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज जीतनी है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा। चार टी-20 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और अगर सेंचुरियन में हारे तो भारतीय टीम लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज जीतने से वंचित हो जाएगी।

गेक्बरहा में खेले गए तीसरे मुकाबले में उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से असफल रही थी। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन कप्तान, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। सेंचुरियन में भारतीय टीम ने 2009 के बाद से केवल एक टी-20 मैच खेला है और 2018 में खेले गए इस मैच में उसे छह विकेट से पराजय मिली थी। उस टीम का एक ही सदस्य हार्दिक पांड्या मौजूदा टीम में है।

भारत की चिंता का सबब उसके बल्लेबाजों की खराब फार्म भी है चूंकि सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी गेक्बरहा की पिच की ही तरह तेज और उछाल भरी है। दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था और भारतीय टीम छह विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी। शीर्षक्रम में वामहस्थ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार विफल हो रहे हैं और इससे पहले कि टीम प्रबंधन संयोजन में बदलाव की सोचे, उन्हें अच्छी पारी खेलनी होगी।

तिलक वर्मा कर सकते ओपनिंंग

अभी भी संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करने तिलक वर्मा को उतारा जा सकता है, जिससे रमनदीप सिंह मध्यक्रम में उतर सकते हैं। सीनियर बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव, पांड्या और रिंकू सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सूर्यकुमार और रिंकू लय में नहीं है जबकि पांड्या ने दूसरे मैच में 39 रन बनाने के लिए 45 गेंदें खेल डाली। उन्हें पहला चौका जड़ने के लिए 28 गेंद तक इंतजार करना पड़ा। इन तीनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि सैमसन को पिछले मैच की विफलता भुलाकर बड़ी पारी खेलनी होगी।

गेंदबाजों को भी दिखाना होगा दम
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डरबन में 25 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन दूसरे मैच में 41 रन दे दिए और एक ही विकेट मिला। अर्शदीप सिंह तीसरे और चौथे ओवर में 28 रन दे दिए जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने चार चौके लगाए। उन्हें भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा अन्यथा यश दयाल या विशाख विजयकुमार को मौका मिल सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
टीमें : भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जे, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World