नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : IND vs SRI U19 Asia Cup : अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 के बीच दुबई में खेला गया, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है। इससे पहले श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे। भारत ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 18वें ओवर में आसानी से बना लिया। भारत की तरफ से विहान मल्होत्रा ने शानदार बैटिंग की और 61 रनों की परी खेली। विहान मल्होत्रा के अलावा, एरॉन जॉर्ज ने भी शानदार 58 रनों की पारी खेली। अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 21 दिसम्बर को दुबई में खेला जाएगा।
ताबड़तोड़ विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ी
अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया अंडर 19 ने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी है। श्रीलंका ने डुलनिथ सिगेरा 1 रन, वीरन चामुदिथा 19 रन और कविजा गमागे 3 रन पर रन बहुत जल्दी ही आउट हो गए। भारत ने श्रीलंका को महज 138 रनों का रोक दिया।
कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी
अंडर 19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। कनिष्क चौहान ने 4 ओवर में 36 रन देखर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, हेनिल पटेल ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
बारिश के कारण 20-20 ओवर का मैच
भारत बनाम श्रीलंका अंडर 19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मैच 50 ओवर का खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस देरी से हुई, जिसके चलते मैच को 20-20 ओवर कर दिया गया। मैच की शुरुआत 10.30 बजे से होनी थी, लेकिन टॉस दोपहर 3.00 बजे किया गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बैटिंग करने का न्योता दिया है। भारत ने शुरुआत में श्रीलंका को लगातार झटके दिए हैं।
भारत की प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू , कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।
