इंदौर,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : इंदौर में रामनवमी के अवसर पर एक बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वहां की बावड़ी की छत धंस गई और वहां मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है।
इससे पूर्व इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा ने 12 की मौत की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि 11 की लाश बावड़ी से निकाली जा चुकी है । दो घायलों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को पांच लाख और घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की है। उधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की भयावहता देखकर लग रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।