एशिया कप से पहले क्या थे सवाल
REPUBLIC SAMACHAR || VISHESH SHUKLA जब टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गई, तो भारतीय सिलेक्शन कमेटी और कप्तान रोहित शर्मा के सामने कई सवाल थे। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर रहे थे, और चुनौती ये थी कि 4 और 5 नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा और बुमराह के साथ दूसरा पेसर कौन खेलेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक और किशन का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का पहला मैच खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही, भारत ने महज 68 रन पर अपने चार विकेट खो दिए जिसमे रोहित, विराट, अय्यर, शुभमन जैसे बड़े विकेट शामिल थे, उसके बाद 5 नंबर पर खेल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिल कर 138 रनों की साझेदारी की और टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ईशान किशन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कप्तान के लिए 5 नंबर की गुत्थी सुलझा दी, वहीं 4 नंबर पे बल्लेबाजी करते हुए महज 14 रन ही बना पाए और उसके बाद उन्हें अगले मैच बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में टॉस के 10 मिनट पहले उन्हे पीठ में कुछ समस्या हो गई और वह मैच में हिस्सा नही ले पाए।
केएल राहुल की हुई शानदार वापसी, ठोका शतक
श्रेयस के चोटिल हो जाने से केएल राहुल की टीम में वापसी हुई, राहुल चोट के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 6 महीने से दूर थे, और इस मैच में उनसे काफी उम्मीदें थी, राहुल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 111 रन बनाए और विराट कोहली के साथ मिलकर 233 रन की साझेदारी की और टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
सिराज की धाकड़ गेंदबाजी के चलते, शमी टीम से बाहर
मोहम्मद सिराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं, वही मोहम्मद शमी का मौजूदा फार्म इतना अच्छा नहीं था। इसी कारण से जब टीम इंडिया में केवल दो स्पेशलिस्ट पेसर के साथ खेलने का निर्णय लिया तो उसमें बुमराह के साथ सिराज का नाम था।
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम के लगभग सभी सवालों के जवाब मिल चुके हैं, भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप शानदार तरीके से जीता और अब विश्व कप के लिए अग्रसर हैं।