REPUBLIC SAMACHAR || VISHESH SHUKLA, आज एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट का फाइनल श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया, जिसमे भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया और एशियन गेम्स में भारत को एक और गोल्ड मेडल जिता दिया।
भारत की हुई बेहद खराब शुरुआत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय भारत के लिए सही साबित नहीं हुआ, भारत में 20 ओवर में मैच 7 विकेट खोकर 116 रन बना पाए, जिससे श्रीलंका के हौसले काफी बुलंद हो गए। श्रीलंका की ओर से प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और रनावीरा ने 2-2 विकेट चटकाए, श्रीलंका की ओर से प्रियदर्शनी सबसे किफायती गेंदबाजी की उन्होंने 3 ओवर में केवल 11 रन दिए हालांकि उन्हें कोई विकेट नही मिल पाया।
स्मृति और जेमिमाह की पारी संभालने की जोरदार कोशिश
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, अपना विकेट महज 16 रन पर शेफाली वर्मा के रूप में खो दिया उसके बल्लेबाजी करने आई जेमीमाह ने और स्मृति मांधना ने 73 रनों की अच्छी साझेदारी की, रन बहुत ही धीमी गति से बने और दोनो बल्लेबाज अपनी छोटी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नही कर पाए। और किसी भी बल्लेबाज ने कोई साथ नही दिया जिसके चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में केवल 116 रन ही बना पाई।
भारत की शानदार गेंदबाजी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ, जिसके चलते श्रीलंका ने 20 ओवर में केवल 97 रन ही बना पाए और 8 विकेट खो दिए। भारत की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट साधु ने लिए वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ को दो विकेट मिले। सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी देविका ने की जिन्होंने 3.8 से चार ओवर में केवल 15 ही रन दिए और एक विकेट भी लिया।